Page Loader
इंडोनेशिया ओपन 2023: दो बार की ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु ताई जू-यिंग से हारकर बाहर
पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन से बाहर (तस्वीर: ट्विटर/@BAI_Media)

इंडोनेशिया ओपन 2023: दो बार की ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु ताई जू-यिंग से हारकर बाहर

Jun 15, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

दो बार की ओलंपिक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु गुरुवार को चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग से सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन 2023 से बाहर हो गईं। सिंधु राउंड-ऑफ-16 में जू-यिंग के खिलाफ 18-21, 16-21 से हार गईं। क्वार्टर फाइनल में जू-यिंग का सामना स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। यह सिंधु और जू-यिंग के बीच 24वां मैच था, जिसमें से 19 मैच जू-यिंग के नाम रहे हैं। सिंधु शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आईं।

प्रदर्शन

दूसरे गेम में किया वापसी का प्रयास

जैसे-जैसे पहला गेम आगे बढ़ा, जू-यिंग ने शक्तिशाली जम्प स्मैश और भ्रामक कोण वाले शॉट्स के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कारण दोनों खिलाड़ियों के अंकों के बीच की दूरी बढ़ गई। सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी की और स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने पहली बार मैच में बढ़ता हासिल की। इससे उनकी वापसी की उम्मीद जागी, लेकिन जू-यिंग ने बिना रुके स्मैश और अप्रत्याशित शॉट्स लगाए और जीत अपने नाम की।