इंडोनेशिया ओपन: किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन 2023 में लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 45 मिनट तक चले राउंड-ऑफ-16 के मैच में श्रीकांत ने सेन को 21-17, 22-20 के स्कोर से हराया। श्रीकांत शुक्रवार, 16 जून को अंतिम-8 चरण में ली शिफेंग से भिड़ेंगे। इससे पहले सेन ने ली जी जिया को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से हराया था, जबकि श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग जू को 21-13, 21-19 से मात दी थी।
दोनों के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर
मुकाबले की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। बीच में श्रीकांत ने बढ़त बनाई, लेकिन उनकी कुछ गलतियों के कारण सेन प्रतियोगिता में वापस आ गए और पहले गेम में स्कोर 17-17 कर दिया। अंत में श्रीकांत ने 4 अंक हासिल किए। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी बढ़त देने को तैयार नहीं थे। एक समय स्कोर 10-10 था, फिर श्रीकांत ने गेम 20-14 कर दिया। सेन ने काफी दम लगाया, लेकिन वह मुकाबला नहीं जीत सके।