भारतीय महिला टीम को इस हफ्ते मिलेगी पिछले टी-20 विश्व कप की इनामी राशि
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम उपविजेता रही थी। लगभग 15 महीने लम्बे अंतराल बाद, इस हफ्ते के अंत तक भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप की इनामी राशि मिलने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बीते रविवार को इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
एक ब्रिटिश समाचार पत्र ने किया खुलासा
ब्रिटेन के एक समाचार पत्र टेलीग्राफ ने यह खुलासा किया था कि विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम को अब तक इनामी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बाद BCCI के अधिकारी से स्पष्टीकरण सामने आया है। बता दें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की थी। खिताबी मुकाबले में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा- अधिकारी
BCCI के अधिकारी ने PTI को बताया, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिल सकेगा।" इनामी राशि में हुई देरी को लेकर उन्होंने आगे बताया, "हमें पिछले साल के अंत में इनामी राशि मिली थी।" बता दें विश्व कप की उपविजेता टीम को इनामी राशि में पांच लाख अमेरिकी डॉलर मिले हैं।
कोरोना के कारण भुगतान में हुआ विलम्ब
BCCI द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का वास्तविक समय लगता है। हालांकि, पिछले साल कोरोना से खराब स्थिति के बीच मुंबई स्थित BCCI का मुख्यालय ज्यादातर बंद रहा, जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है। BCCI के पूर्व पदाधिकारी ने बताया, "सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं है। पुरुष टीम का केंद्रीय अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैच फीस, पुरुष और महिलाओं की घरेलू मैच फीस, मौजूदा स्थिति के कारण सभी में समय लग रहा है।"
BCCI ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है। इस बार कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की संख्या को 22 से घटाकर 19 कर दिया गया है। पहली बार वनडे टीम में शामिल की गई युवा आक्रामक बल्लेबाज शफाली वर्मा को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिला है। इसके अलावा पिछली कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाली चार खिलाड़ियों को इस बार बाहर कर दिया गया है।
ग्रेड A में शामिल हैं ये तीन खिलाड़ी
इस बार ग्रेड-A में हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। इस ग्रेड में खिलाड़ियों को साल के सर्वाधिक 50 लाख रुपये मिलते हैं। ये खिलाड़ी इस समय टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और तीनों फॉर्मेट खेलती हैं।