इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट से पहले भारतीय महिलाओं ने किया अभ्यास, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से टेस्ट खेला जाएगा।
4 दिवसीय इस टेस्ट के लिए भारतीय महिलाओं ने बुधवार को जमकर अभ्यास किया। BCCI ने इसकी तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं।
इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 1-2 से हार मिली थी। ऐसे में हरमप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम टेस्ट जीतना चाहेगी।
दूसरी ओर इंग्लैंड टीम का यह 100वां टेस्ट होगा और उसकी नजर जीत पर होगी।
प्रदर्शन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं 2 टेस्ट
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच जीता है और भारत को 2 में जीत मिली है। इनके अलावा 12 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
खास बात यह है कि पिछले 3 टेस्ट में से 2 में भारत जीता है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में ब्रिस्टल टेस्ट में आपस में भिड़ी थी, जो ड्रॉ रहा था।
टीम
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर।
इंग्लैंड टीम: हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, डेनियल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, एम्मा लैंब, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, केट क्रॉस और लॉरेन फिल।