
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गत शुक्रवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।
फिलहाल उनका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है।
इस बीच विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।
आइये पंत के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति और अन्य अपडेट के बारे में जानते हैं।
बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने इस बारे में दावा किया है, "उनके टखने और घुटने में काफी सूजन है। इसलिए अभी उनका MRI नहीं किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इतना तय है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से पंत की अनुपस्थिति लंबी हो सकती है। वैसे अभी कुछ भी दावा करना जल्दबाजी होगी।"
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर BCCI की ओर से नहीं आया है आधिकारिक बयान
पंत, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं इस बारे में अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कंगारूओं के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 मार्च से शुरू होगी।
स्वास्थ्य की स्थिति
पंत के स्वास्थ्य की स्थिति
भीषण कार दुर्घटना के बाद पंत के दाएं घुटने का लिगामेंट टूट गया है जिससे स्थिति और विकट हो गई है।
डॉक्टर्स के अनुसार, लिगामेंट की रिकवरी में दो से छह माह तक का समय लगने की संभावना है। इस नजरिए से देखें तो पंत का ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक फिट हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
इसके अलावा पंत के माथे पर दो चोटें लगीं हैं। उनकी दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट लगी है।
विकल्प
कौन हो सकते हैं पंत का विकल्प?
पंत के अनफिट होने के बाद अब नई चयन समिति के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगी दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन करना।
अगर पंत बाहर रहते हैं तो बड़ा सवाल है कि उनकी जगह लेगा कौन?
इस रेस में केएस भरत, उपेंद्र यादव, ईशान किशन और संजू सैमसन बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।
संजू (केरल) और किशन (झारखंड) फिलहाल रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, इन दोनों के पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।
पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पंत के आंकड़े
सवाल ये भी है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत के नहीं खेलने से टीम को नुकसान होगा? इसका जवाब उनके आंकड़ों से मिलता नजर आता है।
कंगारूओं के खिलाफ सात टेस्ट की 12 पारियों में उन्होंने 62.40 की औसत के साथ 624 रन बनाए हैं।
72.13 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस टीम के खिलाफ 159* के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।
पृष्ठभूमि
पंत के साथ कैसे हुआ था हादसा?
पंत के साथ यह दुर्घटना बीते शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे घटित हुई।
जिस समय यह हादसा हुआ पंत खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने खुद इस का खुलासा किया था कि थकान की वजह से उनकी आंख लग गई थी और यह दुर्घटना हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार में आग लग गई और पंत विंडस्क्रीन तोड़कर मुश्किल से बाहर निकल पाए।
यह हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ था।