
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की।
DC की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अहम भूमिका रही। उन्होंने नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
यह उनका टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 35वां 50+ स्कोर रहा।
आइए टी-20 क्रिकेट सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
संजू सैमसन - 39
टी-20 क्रिकेट सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों में शीर्ष पर संजू सैमसन हैं। उन्होंने 39 बार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाया है।
उन्होंने टी-20 करियर में 300 मैचों की 287 पारियों में 29.61 की औसत और 137.18 की स्ट्राइक रेट से 7,522 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।
इनमें से 187 पारियों में उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी करते हुए 39 बार 50+ स्कोर बनाया है।
#2
केएल राहुल - 35
इस सूची में दूसरे पायदान पर राहुल का नंबर है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 229 मैच की 216 पारियों में 42.46 की औसत और 136.50 की स्ट्राइक रेट से 7,771 रन बनाए हैं।
इस दौरान 6 शतक और 67 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 132 रन का रहा है।
इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 88 पारियों में 35 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर बनाए हैं। उनका बतौर विकेटकीपर प्रदर्शन शानदार रहा है।
#3
दिनेश कार्तिक - 33
इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नंबर आता है।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में 412 मैचों की 364 पारियों में 27 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 5,337 रन बनाए हैं। इसमें 35 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन का रहा है।
उन्होंने इन मैचों की 311 पारियों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 33 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
#4
महेंद्र सिंह धोनी - 27
इसी सूची में चौथे पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में 396 मैचों की 347 पारियों में 38.24 की औसत और 135.86 की स्ट्राइक रेट से 7,535 रन बनाए हैं। इसमें 28 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन का रहा है।
उन्होंने इन मैचों की 337 पारियों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 27 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार हैं।