भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा तोहफा, विदेशी दौरों पर अब खिलाड़ियों को मिलेगा दोगुना दैनिक भत्ता
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में मिली सेमीफाइनल की हार को भुलाकर नई शुरुआत कर चुकी है। टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनों ही सीरीज में एकतरफा जीत हासिल की। विराट कोहली की कप्तानी में टीम का विदेशी दौरों पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिससे कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (CoA) काफी खुश है। CoA ने अब विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के दैनिक भत्ते को दोगुना करने की घोषणा की है।
दोगुना होगा विदेशी दौरों पर दैनिक भत्ता
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक CoA ने भारतीय टीम को विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम दिया है। अब भारतीय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को 250 डॉलर रोजाना ( लगभग 18,000 रूपये) का भत्ता दिया जाएगा। पहले दैनिक भत्ता के रूप में 125 डॉलर ( लगभग 9,000 रूपये) ही प्रतिदिन दिए जाते थे। घरेलू मैचों के लिए भत्ते में कोई बदलाव नहीं कियाा गया है।
यात्रा, रहना-खाना के अलावा दिया जाएगा ये भत्ता
BCCI अपने खिलाड़ियों को बिजनेस क्लास में यात्रा कराती है और इसका खर्च वे खुद उठाती है। इसके अलावा खिलाड़ी अच्छे होटलों में रुकते हैं और वहां रुकने तथा खाने-पीने का पूरा खर्च भी BCCI खुद व्यय करती है। खिलाड़ियों को जो दैनिक भत्ता दिया जाता है वह इस यात्रा, रहने-खाने से अलग है और उसका इससे कुछ लेना-देना नहीं है।
दूसरी सबसे ज़्यादा सैलरी वाली टीम है भारत
BCCI दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है। 2019-20 सीजन के लिए कुल 25 खिलाडि़यों को चार कैटेगिरी में बांट कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। ग्रेड-A+ के खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये तो वहीं ग्रेड-A के खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये की सालाना सैलरी दी जाती है। विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 15 खिलाड़ियों में से विजय शंकर को छोड़ कर 14 खिलाड़ियों के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट था। भारतीय खिलाड़ी कुल मिलाकर 62 करोड़ रुपये कमाते हैं।
कोहली से ज़्यादा है शास्त्री का वेतन
2019 विश्व कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होना था, लेकिन CoA ने वेस्टइंडीज दौरे तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। इसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली समिति ने शास्त्री को दोबारा हेड कोच चुना था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच शास्त्री की सैलरी में अब 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है। ऐसे में अब उन्हें लगभग 10 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। इस हिसाब से शास्त्री का वेतन विराट कोहली (7 करोड़ रूपये) सेे ज़्यादा है।