अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबले खेलेगी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का घरेलू सीजन समाप्ति की ओर है। भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले अंतिम टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड का 2021 का घरेलू सीजन समाप्त हो जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अब 2022 के घरेलू सीजन की घोषणा कर दी है। अगले साल जून से सितंबर के बीच इंग्लिश टीम को न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। आइए जानते हैं पूरा कार्यक्रम।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरु होगा घरेलू सीजन
इंग्लिश टीम 02 जून, 2022 से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला टेस्ट 02-06 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10-14 जून तक ट्रेंट ब्रिज में और फिर तीसरा टेस्ट 23-27 जून तक हेंडिग्ले में खेला जाना है। कीवी टीम ने इस साल भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था।
भारत के खिलाफ होंगे तीन टी-20 और तीन वनडे मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के तीन दिन बाद ही इंग्लैंड की भारत के खिलाफ छह लिमिटेड ओवर्स मैचों की सीरीज शुरु हो जाएगी। 01 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टी-20 खेला जाएगा। अगले दो टी-20 क्रमशः 03 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज और 06 जुलाई को साउथहैम्पटन में खेले जाएंगे। पहला वनडे 09 जुलाई को एजबेस्टन, दूसरा वनडे 12 जुलाई को द ओवल और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी तीनों फॉर्मेट की सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलेगी। 19 जुलाई को रिवरसाइड में पहले वनडे के साथ सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा वनडे 22 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड और तीसरा वनडे 24 जुलाई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः 27 जुलाई को ब्रिस्टल, 28 जुलाई को सोफिया गार्डेन्स और 31 जुलाई को साउथहैम्पटन में खेले जाएंगे।
इस तरह है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीकी टीम 2017 के बाद पहली बार इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और वहां तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17-21 अगस्त तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 25-29 अगस्त तक एजबेस्टन में और तीसरा टेस्ट 08-12 सितंबर तक द ओवल में खेला जाएगा। 2017 के इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली थी। टी-20 और वनडे सीरीज में उन्हें 2-1 से हार मिली थी।