इंग्लैंड में टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
भारतीय टीम इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है और इस दौरे पर उन्हें एक टेस्ट मैच खेलना है। दोनों देशों के बीच पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो सकी थी और उसी का आखिरी मुकाबला इस साल खेला जाना है।
इस अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय टीम काउंटी टीम लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
अभ्यास मुकाबला
24 जून से होगा अभ्यास मुकाबला
01 जुलाई से होने वाले टेस्ट से पहले 24 जून से यह अभ्यास मैच खेला जाना है। यह चार दिवसीय मुकाबला होगा, लेकिन इसे फर्स्ट-क्लास स्टेटस मिलने की उम्मीद है।
भारतीय टीम के 16 जून तक इंग्लैंड रवाना होने की उम्मीद है।
टेस्ट टीम के साथ ही एक लिमिटेड ओवर्स की टीम भी चुनी जाएगी जो आयरलैंड दौरे पर जाएगी और फिर वहां से वापस इंग्लैंड लौटकर आएगी।
टी-20
टी-20 अभ्यास मुकाबले भी खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम चार दिवसीय मुकाबले के अलावा टी-20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। डर्बीशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ ये टी-20 मुकाबले 01 और 03 जुलाई को खेले जाने हैं। डर्बीशायर काउंटी टीम ने पिछले महीने ही इसकी पुष्टि की है।
इसमें से पहला मुकाबला रात में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच दिन का होगा। ये दोनों अभ्यास मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट से टकराएंगे।
2021
कोरोना मामलों के कारण स्थगित करना पड़ा था पांचवां टेस्ट
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच इस मैच को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी क्योंकि इंग्लैंड इस मैच को इकलौते टेस्ट की तरह खेलना चाहती थी।
कार्यक्रम
आयरलैंड में दो और इंग्लैंड में तीन टी-20 मैच खेलेगा भारत
भारतीय टीम जून के अंत में आयरलैंड दौरे पर जाएगी जहां दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 26 जून और दूसरा 28 जून को खेला जाना है।
जुलाई की शुरुआत में भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 07 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे।