Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय टीम ने नागपुर में शुरू किया अभ्यास, जडेजा और राहुल भी रहे मौजूद
भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय टीम ने नागपुर में शुरू किया अभ्यास, जडेजा और राहुल भी रहे मौजूद

Feb 03, 2023
03:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नागपुर में अभ्यास शुरू कर दिया है। 9 फरवरी से नागपुर में सीरीज की शुुरुआत होनी है तो भारतीय खिलाड़ियों के पास लगभग एक हफ्ते का समय है। ट्विटर पर शेयर किए गए फोटो में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और हाल ही में चोट से उभरे रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी नागपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

ट्रेनिंग

कंगारू टीम भी शुरू कर चुकी है ट्रेनिंग

भारतीय टीम फिलहाल पुराने मैदान पर ट्रेनिंग कर रही है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले उन्हें तीन दिन नए मैदान में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम सेंटर विकेट पर भी ट्रेनिंग करेगी ताकि खुद को तैयार कर सके। दूसरी ओर कंगारू टीम 2 फरवरी से बेंगलुरु के अलूर में ट्रेनिंग कर रही है। कंगारू बल्लेबाज नेट्स पर स्पिनर्स का अधिक से अधिक सामना कर रहे हैं और इसमें लोकल गेंदबाज उनकी मदद कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए अभ्यास की तस्वीरें