बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: बेंगलुरु में ट्रेनिंग करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 4 दिन का होगा कैंप
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले बेंगलुरु के अलूर में चार दिन ट्रेनिंग करेगी। यह कैंप नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की देखरेख में होगा। कैंप समाप्त होने के बाद टीम 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर पहुंचेगी।
पहले टेस्ट से पहले नागपुर में भी टीम के दो दिन ट्रेनिंग करने की उम्मीद है।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया का दल बुधवार (1 फरवरी) को सीरीज के लिए भारत पहुंचेगा।
तैयारी
सिडनी में ही शुरू हो गई थी दौरे की तैयारी
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की तैयारी सिडनी में ही शुरू कर दी थी जहां उन्होंने स्पिन की मददगार पिच पर SG की गेंद से ट्रेनिंग की।
नागपुर के बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17 फरवरी से, तीसरा धर्मशाला में 1 मार्च से और आखिरी अहमदाबाद में 17 मार्च से शुरू होना है।
2004-05 के बाद से कंगारू टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है।