तीसरा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रनों का लक्ष्य, रोहित-गिल ने जमाए शतक
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 385 रन बनाए।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाए।
न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी ने तीन-तीन विकेट लिए।
आइये भारतीय टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
भारत की शानदार शुरुआत, रोहित-गिल की रिकॉर्ड साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने पहले विकेट के लिए 157 गेंदों में 212 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी रही।
भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी वनडे साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (258 बनाम केन्या, 2001) के नाम दर्ज है।
रोहित शर्मा
रोहित ने जमाया वनडे करियर का 30वां शतक
रोहित ने लंबे समय से चला आ रहा शतकों का अकाल खत्म किया। ये उनके वनडे करियर का 30वां शतक जमाया।
उन्होंने 118.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के जमाए।
इस फॉर्मेट में वे रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस सूची में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (46) हैं।
शुभमन गिल
शुभमन गिल का चौथा वनडे शतक
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमा दिया।
उन्होंने 143.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 112 रन ठोक दिए। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और पांच छक्के भी जमाए।
गिल के वनडे करियर का ये 21वां ही मैच है और वे अब तक 73.76 की औसत से 1,254 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे एक दोहरा शतक, चार शतक और पांच अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिकॉर्ड
पारी के दौरान गिल ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड
गिल (19 पारी) वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज संयुक्त रूप (इमाम उल हक) से दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। फखर जमान (18 पारी) पहले नंबर पर हैं।
गिल तीन वनडे मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन (360) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम की बराबरी हासिल की।
गिल (21) भारत के लिए वनडे में शिखर धवन (24) को पछाड़कर सबसे कम पारियों में चार शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने।
हार्दिक पांड्या
अंत में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारी
अंतिम ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।
उन्होंने 142.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में तेजतर्रार 54 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाए।
इस पारी के दौरान ही पांड्या ने वनडे क्रिकेट में अपने 1,500 रन भी पूरे कर लिए, वे 71वीं पारी में यहां तक पहुंचे।