2021 में टी-20 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन और कौन से खिलाड़ी रहे बेस्ट?
क्या है खबर?
पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल की आखिरी टी-20 सीरीज थी। इस साल टी-20 विश्व कप भी खेला गया था और यही कारण था कि टीमों ने टी-20 मैचों पर अधिक ध्यान दिया था।
भारत ने भी इस साल वनडे की अपेक्षा अधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं।
आइए जानते हैं इस साल टी-20 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन और कौन से खिलाड़ी रहे बेस्ट।
लेखा-जोखा
इस साल 16 में से 10 मैचों में भारत को मिली जीत
भारतीय टीम ने इस साल 16 टी-20 मुकाबले खेले जिसमें से 10 में उन्हें जीत और छह में हार मिली। इस साल भारत ने दो बार 200 से अधिक रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च 224/2 का स्कोर हासिल किया।
इस साल भारत का न्यूनतम स्कोर 81/8 रहा जो उन्होंने श्रीलंका में पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड़िकल और नितीश राणा जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद थे।
द्विपक्षीय सीरीज
इस साल भारत ने खेली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज
भारत ने इस साल तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जिसकी शुरुआत मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के साथ हुई थी। इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता था।
इसके बाद जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत को 2-1 से सीरीज गंवाना पड़ा था। नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल करके क्लीन स्वीप किया था।
सर्वाधिक रन
रोहित ने बनाए सर्वाधिक रन
हाल ही में लिमिटेड ओवर्स में स्थाई कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा इस साल टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
रोहित ने इस साल 11 मैचों में 38.54 की औसत के साथ 424 रन बनाए। 150.88 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले रोहित ने इस साल 74 के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक लगाए। रोहित के बाद विराट कोहली (299) दूसरे स्थान पर रहे।
सर्वाधिक विकेट
भुवनेश्वर ने लिए सर्वाधिक विकेट
इस साल भुवनेश्वर भारत के लिए सबसे अधिक 12 मैच खेलने वाले गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर ने इन मैचों में 22.25 की औसत के साथ 12 विकेट भी हासिल किए। 40.3 ओवर्स की गेंदबाजी करने वाले भुवी की इकॉनमी 6.59 की रही।
टी-20 विश्व कप से चार साल बाद टी-20 टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 विश्व कप में भारत पहले राउंड से ही बाहर हो गया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के कारण भारत अंतिम तीन मैच बड़े अंतर से जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था।