चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज स्वदेश लौटे, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई में मौजूद है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बीच में ही भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज स्वदेश लौट आए हैं।
खबरों के मुताबिक, देवराज की मां का निधन हो गया है, जिसके बाद वह अपने परिवार के पास हैदराबाद वापस लौटे हैं। वह फिर टीम से कब जुड़ेंगे इसको लेकर स्पष्टता नहीं है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
देवराज के टीम से जुड़ने को लेकर स्पष्टता नहीं
देवराज भारतीय टीम के मैनेजर के साथ-साथ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सचिव भी हैं।
क्रिकबज के मुताबिक, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह टीम इंडिया के साथ अपने प्रबंधकीय कर्तव्यों को फिर से शुरू करने के लिए कब लौटेंगे।
बता दें कि भारतीय टीम को 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल खेलना है। ऐसी खबरें हैं कि मंगलवार के सेमीफाइनल के परिणाम के आधार पर उनकी वापसी का फैसला लिया जा सकता है।
बयान
HCA ने जारी किया शोक संदेश
इस बीच, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने देवराज की मां कमलेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
HCA ने अपने बयान में कहा, "गहरे दुख के साथ, हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी का निधन हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं।"
यह संदेश HCA का इस कठिन समय में देवराज के प्रति समर्थन को दर्शाता है।
प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। दुबई में हुए उस मैच में भारत ने जीत के लिए मिले 229 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर अपना सेमीफाइनल का टिकट सुनिश्चित किया था।
अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने आखिरी ग्रुप मैच में आमने-सामने हैं।