
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव करेंगे टी-20 टीम की कप्तानी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज खेलनी है।
इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में हर्षित राणा और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
आइए भारत की टीम और कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
कप्तानी
टी-20 में सूर्यकुमार को मिली कप्तानी, गिल बने उपकप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की मौजूदगी के बावजूद सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब तक 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 5 में भारत जीता है और 2 में शिकस्त झेली है।
वहीं, गिल के नेतृत्व में हाल ही में भारत ने जिम्बाब्वे में 4-1 से टी-20 सीरीज जीती थी।
टीम
ऐसी है वनडे और टी-20 टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
वनडे टीम
अय्यर की वनडे टीम में हुई वापसी, हर्षित और पराग को मिला मौका
वनडे टीम में अय्यर की वापसी हुई है। उन्होंने दिसंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।
वहीं, हर्षित राणा और रियान पराग को भी वनडे टीम में मौका मिला है। हर्षित ने अब तक 14 लिस्ट-A मैचों में 23.45 की औसत के साथ 22 विकेट लिए हैं।
पराग ने 49 लिस्ट-A मैचों में 41.95 की औसत से 1,720 रन बनाए हैं। बता दें कि पराग जिम्बाबे सीरीज के दौरान अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं।
कोच
गौतम गंभीर करेंगे अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू
इस दौरे के साथ ही गंभीर का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
गौरतलब हो कि वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जो टी-20 विश्व कप 2024 तक इस भूमिका में थे। गंभीर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।
हाल ही में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था और वहां पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ मौजूद थे।
कार्यक्रम
ऐसा है टी-20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम
27 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।
इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी तरह वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाने तय किए गए हैं।
ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।