बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी को मौका मिला है। कुलदीप यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। रिजर्व खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद हैं। टी-20 सीरीज में रमनदीप सिंह को पहली बार मौका मिला है। पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐसी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद। सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इसका आगाज 22 नवंबर से होने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मयंक यादव और शिवम दुबे चोटिल होने के कारण बाहर हैं। उनके अलावा रियान पराग भी सीरीज नहीं खेलेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा।
मोहम्मद शमी को मौका नहीं
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शमी ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और 31 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। ऐसे में उनके अनुभव की कमी पूरे दौरे पर भारतीय टीम को खल सकती है।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर 2024 से शुरू होगा और जनवरी 2025 की शुरुआत में खत्म होगा। ये सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज 4 मैचों की खेली गई थी। पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल (डे/नाइट)। तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन। चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)। 5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)।
पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से भारत ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है। 2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीती थी। आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी।
कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 मुकाबले?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला किंग्समीड, डरबन में 8 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा में होगा। तीसरा टी-20 मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन और आखिरी मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में 15 फरवरी को होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होंगे। इस सीरीज के लिए अभी दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।