Page Loader
भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर गिलक्रिस्ट ने जताई चिंता, कही ये बातें

भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर गिलक्रिस्ट ने जताई चिंता, कही ये बातें

Jan 16, 2021
01:20 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का क्रम निरंतर जारी है। सीरीज के चौथे ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोटिल होकर स्कैन के लिए गए, और दूसरे दिन भी गेंदबाजी नहीं करने आए। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय टीम को खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण का पता लगाना चाहिए। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय- गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट का मानना है कि खिलाड़ियों के चोटिल होना टीम के लिए चिंता विषय बना हुआ है। उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, "इस दौरे पर जो विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, वह असाधारण है। भारतीय खिलाड़ियों को इतनी चोटें क्यों लग रही हैं, इस पर काम करने की जरूरत होगी।​ कुछ को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने चोटिल किया, लेकिन बाकि कि इंजरी क्यों हो रही है इस पर विचार करना चाहिए।"

जानकारी

इस समय 1-1 से बराबरी पर है सीरीज

चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। बता दें पहला एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता जबकि दूसरा मेलबर्न टेस्ट में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद तीसरा सिडनी टेस्ट ड्रा रहा है।

बयान

चोट के बावजूद भारत ने दिखाई दृढ़ इच्छाशक्ति- गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने चोट से जूझ रही भारतीय टीम के संघर्ष की तारीफ की है। उन्होंने आगे कहा, "आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया का बहुत सारे देशों ने दौरा किया है और सफलता भी हासिल की है। लेकिन यह शानदार है कि भारत ने गाबा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक सीरीज जीतने के लिए बने हुए हैं।"

नवदीप सैनी

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं नवदीप सैनी

ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन अपनी गेंदबाजी के दौरान नवदीप सैनी चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज सैनी पारी का 36वां और अपना आठवां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर सैनी दर्द में नजर आए जिसके बाद वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह दोबारा मैदान पर लौट आए, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर सके। इसके बाद दूसरे दिन भी वे मैदान पर नहीं उतरे।

चोटिल खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले आठवें भारतीय हैं सैनी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैनी चोटिल होने वाले आठवं भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे पहले मोहम्मद शमी हाथ में फ्रैक्चर के कारण भारत लौटे थे। इसके बाद उमेश यादव और फिर अभ्यास के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल भारत लौटे थे। तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इसी मुकाबले में हनुमा विहारी को ग्रेड-2 का हैमस्ट्रिंग हुआ था। तीसरे टेस्ट में ही बुमराह और अश्विन भी चोटिल हुए थे।