कौन हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में चुने गए भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा?
क्या है खबर?
बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान किया, जिसमें स्पिनर तनवीर सांघा समेत तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है।
लेग स्पिनर सांघा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में चुने गए 19 वर्षीय सांघा भारतीय मूल से संबंध रखते हैं।
आइए सांघा के अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
परिचय
पिता टैक्सी ड्राइवर हैं और मां एकाउंटेंट
तनवीर के पिता जोगा सांघा मूल रूप से पंजाब के जालंधर से 20 किमी दूर एक गांव रहीमपुर के निवासी हैं।
जोगा साल 1997 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और बाद में सिडनी में ही बस गए।
बता दें जोगा सिंह, सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में करके अपनी आजीविका चलाते हैं, जबकि तनवीर की मां सिडनी में ही एक एकाउंटेंट के रूप में काम करती हैं।
बयान
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता जोगा ने किया संघर्ष
सांघा के पिता जोगा ने बताया कि उन्हें तनवीर को क्रिकेट क्लब जॉइन करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जोगा ने कहा, "जब वह दस साल का था, तो हमने उसे क्रिकेट खेलने के लिए इनगलबर्न आरएसएल क्लब में दाखिला दिलाया। मुझे तनवीर को घर से क्लब तक लेकर जाना पड़ता था, जिसका मतलब था कि मुझे काम छोड़ना पड़ता था और सुबह जल्दी या देर रात को काम करना पड़ता था।"
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020
सांघा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था कमाल
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में तनवीर सांघा ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 15 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।
सांघा को पहली बार BBL का कॉन्ट्रैक्ट सिडनी थंडर्स की ओर से 17 साल की उम्र में मिला था। हालांकि, उन्हें BBL 10 में पहली बार खेलने का मौका मिला।
अपने डेब्यू सीजन में ही सांघा ने शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
प्रदर्शन
BBL 10 में ऐसा रहा सांघा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन में सांघा ने 14 मैच खेले, जिसमें 16.70 की औसत से 21 विकेट लिए।
इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट लेना रहा।
अपना पहला BBL खेल रहे लेग स्पिनर सांघा इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनसे आगे इस सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान और उनके हमवतन एडम जैम्पा रहे।
जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी
सांघा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पाने वाले भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2015 में गुरेंद्र संधू ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने गए थे और भारत के खिलाफ मेलबर्न में ही खेले थे। संधू के माता-पिता का जन्म भारत में ही हुआ था।
जानकारी
सांघा से प्रभावित हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर फवाद अहमद
सांघा शुरुआत में तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही खुद को लेग स्पिनर के रूप में ढाल दिया।
वह अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर फवाद अहमद को प्रभावित करने में सफल रहे।
सिडनी क्लब क्रिकेट में अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से कमाल करने के बाद उन्हें जल्द ही अंडर-19 टीम में मौका मिल गया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।