दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मैथ्यू वेड टेस्ट टीम से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की घोषणा की गई है। टिम पेन की कप्तानी वाली 19 सदस्यीय टीम में मैथ्यू वेड को बाहर किया गया है। हालांकि, मैथ्यू वेड टी-20 टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा एक साथ कर रही है, ऐसे में दो अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
वेड ने भारत के खिलाफ किया था खराब प्रदर्शन
भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में वेड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, यही कारण है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में नहीं चुना गया है। वेड ने चार टेस्ट में सिर्फ 173 रन बनाए थे और ज्यादातर पारियों में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। दूसरी तरफ एलेक्स कैरी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
टेस्ट टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
टेस्ट टीम में युवा विल पुकोव्स्की और कैमरून ग्रीन बने हुए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। एलेक्स कैरी समेत टेस्ट टीम में सीन एबॉट, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन और मार्क स्टेकेटी के रूप में पांच अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। जस्टिन लैंगर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कोच होंगे, जबकि एंड्रुय मैकडोनाल्ड टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में टीम की कोचिंग करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 19 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मोइसिस हेनरिक्स, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टीकटी, मिचेल स्वैपसन और डेविड वॉर्नर।
टी-20 टीम में हैं तीन अनकैप्ड खिलाड़ी
मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टी-20 टीम में युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा। फिंच की अगुवाई वाली टीम में लेग स्पिनर तनवीर संघा, विकटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपे और तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर चोट के बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रलिया की टी-20 टीम
एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिपे, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, तनवीर संघा, डी आर्की शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय और एडम जैम्पा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 फरवरी से 7 मार्च तक होनी है टी-20 सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज 22 फरवरी से 7 मार्च तक होगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 फरवरी को रवाना होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च में होनी है और अभी तारीख निर्धारित नहीं हुई है।