Page Loader
सूर्यकुमार यादव बने कैमरामैन, मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रेमियों का साक्षात्कार लिया
सूर्यकुमार यादव बने कैमरामैन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सूर्यकुमार यादव बने कैमरामैन, मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रेमियों का साक्षात्कार लिया

Nov 01, 2023
01:50 pm

क्या है खबर?

अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे विश्व कप 2023 के बीच मुंबई की मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रेमियों का साक्षात्कार लेते नजर आए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सूर्यकुमार अपने चेहरा ढककर एक मीडियाकर्मी बनकर लोगों का साक्षात्कार ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपनी बल्लेबाजी और पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सवाल किए।

बातचीत

सूर्यकुमार ने किए सवाल

सूर्यकुमार लोगों से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा तो कई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लिया। सूर्यकुमार की एक प्रशंसक ने कहा, "सूर्या को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उनकी बल्लेबाजी में काफी आनंद आता है। मुझे लगता है कि वह कैसे ये शॉर्ट खेलते हैं। मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहती हूं और चाहती हूं कि उन्हें मौका मिले।" सूर्यकुमार ने इस प्रशंसक को अपनी सच्चाई बताई और उसके साथ तस्वीर भी ली।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने वीडियो साझा किया

प्रदर्शन

सूर्यकुमार के वनडे करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 32 मैच खेले हैं। 30 पारियों में वह अब तक 27.61 की औसत और 105.27 की स्ट्राइक रेट से 718 रन बना चुके हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनकी उच्चतम स्कोर नाबाद 72 रन है। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट मैच में 8 रन और 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 50 पारियों में 1,841 रन बनाए हैं।