भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने अपनी दोस्त दिव्या से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश की शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक निजी होटल में हुई। शादी समारोह में मुकेश के परिवार और दोस्त शामिल हुए। मुकेश की शादी छपरा निवासी दिव्या सिंह से हुई। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मुकेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे थे। शादी के लिए उन्होंने छुट्टी ली थी।
बेरुई गांव की रहने वाली हैं दिव्या
दिव्या छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम सुरेश सिंह है। खूबसूरती के मामले में दिव्या किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। खबरों के मुताबिक दिव्या का मुकेश के परिवार से पहले से ही पारिवारिक रिश्ता है।
मुकेश कुमार ने की शादी
सूर्यकुमार ने दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मुकेश ने शादी के लिए छुट्टी ली है। इस दौरान उन्होंने मुकेश को बधाई भी दी। बता दें कि मुकेश और दिव्या की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी। मुकेश अब 4 दिसंबर को अपने पैतृक गांव काकड़कुंड में एक रिसेप्शन देंगे। मुकेश के परिजनों ने मीडिया को बताया कि बारात दोपहर 3 बजे गोपालगंज से निकली और 6 बजे गोरखपुर पहुंची।
हल्दी सेरेमनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुकेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 1 टेस्ट की 2 पारियों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं। 3 वनडे की 3 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 4.60 की इकॉनमी से 4 सफलताए प्राप्त की हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/30 विकेट है। इसके अलावा 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मुकेश ने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 46.25 की और इकॉनमी 8.88 की रही है।