
गौतम गंभीर की कोचिंग में ये 5 बड़े ICC टूर्नामेंट खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) को नया कोच मिल गया है। राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे। उनका कार्यकाल साल 2027 तक रहेगा।
वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से भारतीय दल का हिस्सा बनेंगे।
गंभीर के लगभग 3 साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को 5 बड़े इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है।
ऐसे में आइए सभी होने वाले टूर्नामेंट पर एक नजर डालते हैं।
#!
2025 में पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2025 में पाकिस्तान की सरजमीं पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा। हालांकि, भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है।
भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।
गंभीर को उस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। ऐसे में वह कोच के रूप में यह ट्रॉफी हर हाल में अपने नाम करना चाहेंगे।
#2
2025 विश्व टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं, 6 में उसे जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है।
अगर टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह 2025 के WTC फाइनल में एक बार फिर खेलते हुए नजर आएगी।
भारतीय टीम अब तक 2 फाइनल (बनाम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) हार चुकी है।
ऐसे में गंभीर के पास टीम को पहली बार टेस्ट चैंपियन बनाने का मौका है।
#3
एक और टी-20 विश्व कप जीतने का मौका
भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप का खिताब 2024 में अपने नाम किया है। अब अगला टी-20 विश्व कप 2026 में खेला जाएगा।
कोच के रूप में गंभीर के पास इस ट्रॉफी की रक्षा करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
उनके पास खिलाड़ी के रूप में यह ट्रॉफी जीतने का अनुभव भी है। गंभीर साल 2007 में चैंपियन बनी भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी।
#4
2023 वनडे विश्व कप की हार को 2027 में भुलाना चाहेगी भारतीय टीम
साल 2027 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।
पिछले साल हुए आखिरी विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंचे थे। हालांकि, टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।
गंभीर खिलाड़ी के रूप में साल 2011 का विश्व कप अपने नाम कर चुके हैं। लगभग 16 साल बाद वह भारतीय टीम को यह ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे।
#5
2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंभीर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट
साल 2027 का WTC फाइनल गंभीर का भारतीय टीम के कोच के रूप में आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा। ऐसे में वह अपने आखिरी ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।
इसके लिए टीम को 2025 से ही तैयारी करनी होगी। 2027 का WTC फाइनल भी इंग्लैंड में ही होगा।
बता दें कि गंभीर कोच के रूप में पहली बार नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मेंटर की भूमिका निभाई थी।