
भारतीय टीम का साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से औसत ही रहा है।
साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उसके घर में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर साल का अंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ हुआ।
आइये इस साल भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हार-जीत
इस साल भारत ने खेले कुल सात टेस्ट मैच
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल सात टेस्ट मैच खेले। इनमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा।
इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 574/8 रनों का रहा, जो उसने श्रीलंका के खिलाफ में बनाया था।
वहीं इस साल भारत का न्यूनतम स्कोर 198 रनों का रहा जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बनाया था।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन उसके बाद लय से भटक गई।
सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रनों से भारत के पक्ष में रहा।
जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पलटवार करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।
इसके बाद केपटाउन में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक में भारतीय टीम फिर कमजोरी साबित हुई और सात विकेट मैच गंवा बैठी।
भारत बनाम श्रीलंका
भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था।
मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 574/8 का स्कोर खड़ा करने के बाद श्रीलंका को दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर समेट दिया।
भारत ने मैच पारी और 222 रनों से अपने नाम किया था।
बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में भारत ने फिर 238 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
इंग्लैंड बनाम भारत
2021 की सीरीज का आखिरी मैच हारा भारत, पांच मैचों की सीरीज 2-2 से रही बराबर
भारत ने इस साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अधूरी रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला।
बर्मिंघम में खेला गया गया यह मैच सात विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 से ड्रॉ करवा ली।
कोरोना के चलते जब सीरीज रद्द की गई थी तब भारतीय टीम शानदार लय में थी और 2-1 से आगे भी थी।
अगर तब भारत ने इस सीरीज को पूरा किया होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था।
बांग्लादेश बनाम भारत
भारत ने बांग्लादेश को उस के घर में 2-0 से हराया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 की अंतिम टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर समापन किया।
चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 188 रनों से अपना नाम किया।
हालांकि, दूसरा टेस्ट जीतने में भारत को काफी पसीना बहाना पड़ा। 145 रनों का लक्ष्य हासिल करने में टीम के पसीने छूट गए और सात विकेट खोने के बाद बमुश्किल जीत नसीब हो सकी।
वहीं, बांग्लादेश ने मैच हारकर भी प्रदर्शन से दिल जीत लिया।
WTC अंक तालिका
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति
बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है।
WTC अंक तालिका में पहले से ही दूसरे स्थान पर काबिज है और इस सीरीज के बाद उसकी स्थिति और मजबूत हो गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के 58.93 प्रतिशत अंक हैं।
WTC के मौजूदा चरण (2021-2023) में भारत ने 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से आठ जीते हैं और चार हारे हैं, दो मैच ड्रॉ रहे।