
ईडन गार्डन में वनडे में कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन? जानें आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन में होने वाला वनडे काफी रोमांचक हो सकता है। भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं श्रीलंका सीरीज में बने रहने चाहेगी।
ईडन में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच में से तीन मैच जीते हैं और एक में उन्हें हार मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
कुल मिलाकर भारत ने ईडन में 21 मैचों में 12 जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
वर्तमान भारतीय टीम से विराट कोहली छह मैचों में 326 रनों के साथ इस मैदान पर तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर (496) ने यहां सबसे अधिक रन बनाए हैं। कोहली और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक एक-एक शतक लगा चुके हैं।
अनिल कुंबले ने इस मैदान पर छह मैचों में सर्वाधिक 14 विकेट लिए हैं तो वहीं वर्तमान भारतीय टीम से हार्दिक पंड्या ने दो मैचों में सर्वाधिक पांच विकेट लिए हैं।