Page Loader
टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

लेखन Manoj Panchal
संपादन आदर्श कुमार
Jan 12, 2024
10:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे। पहली बार टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है। आवेश खान भी टीम का हिस्सा बने हैं।

टीम

पहले 2 टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम 

चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी है। ध्रुव के अलावा केएल राहुल और केएस भरत भी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं। कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

मौका

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका 

चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में बीच से ही ब्रेक लेने वाले ईशान किशन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। वह कर्नाटक के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे।

विकेटकीपर

कौन है ध्रुव जुरेल जिन्हें पहली बार मिला टीम में मौका?

22 साल के ध्रुव उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का हिस्सा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 46.47 की औसत के साथ 790 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 10 मैच में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं।

मैच

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में होगा। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में होगा। चौथे टेस्ट मैच का आयोजन 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे।