साल 2023 में पूरी तरह व्यस्त रहेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 पूरी तरह से व्यस्त रहने वाला है। भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में टीम 12 साल का सूखा खत्म कर विश्व कप जीतना चाहेगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज जीतनी होगी। ऐसे में आइए इस साल भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका का भारत दौरा
भारतीय टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी के साथ करेगी। श्रीलंका इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां है:- 3 जनवरी- पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय, मुंबई 5 जनवरी- दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, पुणे 7 जनवरी- तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, राजकोट 10 जनवरी - पहला वनडे, गुवाहाटी 12 जनवरी - दूसरा वनडे, कोलकाता 15 जनवरी - तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम
जनवरी में ही भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड टीम
श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी और तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां है:- 18 जनवरी - पहला वनडे, हैदराबाद 21 जनवरी - दूसरा वनडे, रायपुर 24 जनवरी - तीसरा वनडे, इंदौर 27 जनवरी - पहला टी-20, रांची 29 जनवरी - दूसरा टी-20, लखनऊ 1 फरवरी- तीसरा टी-20, अहमदाबाद
फरवरी में भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फरवरी में भारत के दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पूरा शेड्यूल इसी प्रकार है:- पहला टेस्ट मैच- नौ से 13 फरवरी, नागपुर दूसरा टेस्ट मैच- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली तीसरा टेस्ट मैच- एक से पांच मार्च, धर्मशाला चौथा टेस्ट मैच- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
मई तक IPL में व्यस्त रहेंगे खिलाड़ी
22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म हो जाएगी। इस सीरीज के बाद मई 2023 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन जारी रहेगा। लीग कब शुरू होगी और कब खत्म अभी तक इसके तारीख की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नहीं की है। IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और पूरी दुनिया के स्टार खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे। साल 2022 में गुजरात की टीम ने ये ट्रॉफी जीती थी।
WTC का फाइनल खेल सकती है भारतीय टीम
यह खबर लिखे जाने तक भारत WTC की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। पूरी उम्मीद है कि टीम फाइनल खेल सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पूरी तरह तय माना जा रहा है। ऐसे में जून 2023 में इसका फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। वहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
एशिया कप और विश्व कप का होगा आयोजन
सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा। हालांकि, इसकी पाकिस्तान में मेजबानी को लेकर अभी संशय बना हुआ है। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया टीम तीन वनडे मैच की सीरीज खेलने भारत आएगी। अक्टूबर और नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। भारतीय टीम साल की आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में खेलेगी।