मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय टीम की सफलता का श्रेय IPL को दिया, जानिए और क्या कहा
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा। सुपर-4 के पहले दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। इस बीच दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण भारतीय क्रिकेट अच्छी स्थिति में है। लीग ने देश को कई अच्छे खिलाड़ी दिए हैं।
IPL से भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली
ANI से बातचीत में मुरलीधरन ने कहा, "IPL ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद की है। उन्हें पैसे के साथ-साथ अवसर भी मिले हैं। लीग ने भारत को बहुत सारी प्रतिभाएं भी दी हैं। अब, IPL की तरह ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) जैसी कई लीग शुरू हो गई हैं। यहां से IPL में खेलने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। IPL के कारण भारतीय क्रिकेट अच्छी स्थिति में है।"
मैंने जिम के बारे में नहीं सुना था- मुरलीधरन
श्रीलंकाई टीम के फिटनेस मानकों के बारे में बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य तक खिलाड़ियों को उचित फिजियो नहीं मिले। उन्होंने कहा, "जब हम एक अपराजेय टीम थे, तो फिटनेस का स्तर वास्तव में अच्छा था। लेकिन इससे पहले हमारे पास प्रशिक्षक नहीं थे। क्रिकेटरों ने तब शौकिया खेल खेला था। जब मैंने खेलना शुरू किया था तब मैंने जिम के बारे में भी नहीं सुना था।"
पहले टेस्ट की फीस 2,000 थी- मुरलीधरन
श्रीलंकाई स्पिनर ने कहा, "हमें 1995 में अपना पहला प्रायोजक मिला। यहां तक कि मेरे पहले टेस्ट के लिए मैच फीस 2,000 रुपये थी। तब भी भारतीय टीम को ऐसे मुद्दों का सामना करना पड़ा था।" उन्होंने कहा, "1996 में जगमोहन डालमिया की वजह से क्रिकेट में पैसा आया। वह प्रायोजक के रूप में विल्स को लेकर आए और एक टीवी अधिकार सौदा भी हुआ। 1996 के बाद भारत और श्रीलंका ने स्टेडियम, जिम आदि बनाना शुरू कर दिया।"