टी-20 सीरीज में ये हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज को 4-1 से जीता। भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद आखिरी 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उस सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी कर रहे थे। वह 5 मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस बीच किसी टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों के बारे में जानते हैं।
विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (231 रन, 2021)
किसी एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 5 मैचों की सीरीज में 115.50 की अविश्वसनीय औसत के साथ 231 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। भारत में खेली गई उस घरेलू टी-20 सीरीज में कोहली के स्कोर क्रमशः 0, 73*, 77*, 1 और 80* रहे थे।
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (183 रन, 2019)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कोहली हैं। 2019 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ कप्तान कोहली ने 3 पारियों में 183.00 की औसत के साथ 183 रन अपने नाम किए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे। यह वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी-20 में भी अर्धशतक लगाया था।
शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे (170 रन, 2024)
गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 5 मैचों में 42.50 की औसत के साथ और 125.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 66 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए थे। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। उनके स्कोर क्रमशः 31, 2, 66, 58* और 13 रन रहे थे।
रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (162 रन, 2017)
2017 में श्रीलंका की टीम ने भारत का दौरा किया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में रोहित ने 3 पारियों में 54.00 की औसत और 213.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 162 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक भी लगाया था। उस सीरीज में उनके अलावा सिर्फ केएल राहुल (154 रन) ही दूसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 150 से अधिक रन बनाए थे।
रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (159 रन, 2021)
2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था, जिसमें रोहित के नेतृत्व में मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज में रोहित ने 3 पारियों में 53.00 की औसत और 154.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बनाए थे। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज उस सीरीज में 100 रन भी नहीं बना पाया था।