भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
बे ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक (111*) की मदद से छह विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक (61) के बावजूद 19वें ओवर में 126 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने इस तरह दर्ज की जीत
भारत से पारी की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत (6) और ईशान किशन (36) कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वहीं श्रेयस अय्यर (13) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, सूर्यकुमार ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड से टिम साउथी ने हैट्रिक लगाई। जवाब में फिन एलन (0), ग्लेन फिलिप्स (12) और डेरिल मिचेल (12) ने निराश किया। कप्तान विलियमसन ने धीमा अर्धशतक लगाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 32 गेंदों में 50 का आंकड़ा पार किया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगा दिया। उन्होंने पारी का 19वां ओवर फेंक रहे लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर से 22 रन बटोरे। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
सूर्यकुमार ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 से अधिक की पारियां (11) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक अर्धशतक (11) जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार (2022) दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सूर्यकुमार ऐसे तीसरे भारतीय बन गए हैं जिनके नाम इस प्रारूप में दो या उससे अधिक शतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा के नाम चार शतक (140 पारी) और केएल राहुल के नाम दो शतक (68 पारी) दर्ज हैं।
भारतीयों में तीसरा सबसे तेज शतक
सूर्यकुमार के नाम भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज (48 गेंद) टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक रोहित (35 गेंद) ने जमाया है। दूसरे नंबर पर राहुल (46 गेंद) हैं।
हैट्रिक लगाकर इस एलीट ग्रुप में शामिल हुए साउथी
साउथी ने हैट्रिक लगाई (3/34) और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले लसिथ मलिंगा के बाद सिर्फ दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लिए। साउथी ने दिसंबर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था। महिला क्रिकेट में युगांडा की कॉन्सी अवेकोस दो हैट्रिक वाली इकलौती गेंदबाज हैं।
दीपक हूडा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दीपक हूडा ने 2.5 ओवरों में 10 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने ज्यादातर निचले क्रम के बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है।
विलियमसन ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 17वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में अपने 50 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 52 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने कॉनवे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत ने इस साल अपना 62वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जो अब एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (2009 में 61) के नाम था। विशेष रूप से भारत और ऑस्ट्रेलिया ही 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीमें हैं।