न्यूजीलैंड बनाम भारत: टिम साउथी ने दूसरे टी-20 में लगाई हैट्रिक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बे ओवल में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने हैट्रिक लगाई।
उन्होंने भारत की पारी के आखिरी ओवर में ये कारनामा किया।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक है। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष गेंदबाज बने हैं।
उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही साउथी की गेंदबाजी
अनुभवी साउथी ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया था और 29 रन दिए थे। वह अपने कोटे का चौथा ओवर फेंकने आए, जो कि भारत की पारी का 20वां ओवर था।
साउथी ने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या (13) को जिमी नीशम के हाथों कैच आउट कराया। अगले दो गेंदों पर उन्होंने दीपक हूडा और वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट लिए।
एलीट ग्रुप
मलिंगा के साथ शामिल हुए साउथी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं। वहीं इस एलीट सूची में शामिल होने साउथी सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
साउथी ने दिसंबर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली थी।
उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था।
महिला क्रिकेट में युगांडा की कॉन्सी अवेकोस दो हैट्रिक वाली इकलौती गेंदबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट
साउथी वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 106 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 23.87 की औसत से 132 विकेट लिए हैं।
वह एक फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 109 मैचों में 128 विकेट लिए हैं।
भारतीय पारी
भारत ने बनाया बड़ा स्कोर
साउथी की हेट्रिक के बावजूद भारत ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं।
भारत से सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शानदार शतकीय पारी (111*) खेली है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार का दूसरा शतक है।
उनके अलावा ईशान किशन ने 36 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी का इकॉनमी रेट आठ से ऊपर का रहा।