न्यूजीलैंड बनाम भारत: सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाकर बनाए ये रिकार्ड्स
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को शानदार शतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक रहा, उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऋषभ पंत (6) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या ने टीम के लिए रन गति को तेजी से आगे बढ़ाया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। आइये जानते हैं सूर्यकुमार की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
इस पारी में सूर्यकुमार 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली। 217.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 11 चौके और सात आसमानी छक्के भी जमाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 41 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी निभाई। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक सूर्यकुमार इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की धरती पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ऐसा रहा है सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 साल के सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 41 मैच खेले हैं। 39 पारियों में उन्होंने 45.00 की औसत के साथ 1,395 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 117 रनों का है। इस फॉर्मेट में 181.64 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 130 चौके और 79 छक्के भी जमाए हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय भी बन गए हैं।
सूर्यकुमार की रिकॉर्डतोड़ पारी
इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने कई शानदार रिकॉर्ड भी कायम किए। वे इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 से अधिक की पारियां (11) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक अर्धशतक (11) जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार (2022) दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 2021 में 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सूर्यकुमार ऐसे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में दो या उससे अधिक शतक दर्ज हैं। रोहित शर्मा के नाम चार शतक (140 पारी) और केएल राहुल के नाम दो शतक (68 पारी) दर्ज हैं।
सूर्यकुमार ने हासिल की ये खास उपलब्धि
सूर्यकुमार एक साल में नॉन-ओपनर के रूप में 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेथ ओवरों (16-20) में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक-रेट 260.90 का है, जो सभी बल्लेबाज में सबसे ज्यादा है। पूर्ण सदस्य राष्ट्रों के किसी अन्य बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 का भी नहीं है। (न्यूनतम 100 गेंद) भारतीय बल्लेबाजों में 20 पारियों बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सूर्या (648) दूसरे हैं।
सूर्यकुमार का तेज शतक
सूर्यकुमार के नाम भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज (49 गेंद) टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक रोहित (35 गेंद) ने जमाया है। दूसरे नंबर पर राहुल (46 गेंद) हैं।