भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को 116 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
राजकोट में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 370/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरिश टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 254/7 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
भारत से स्मृति मंधाना (73) और प्रतिका रावल (67) ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरुआत दिलाई।
अगली बल्लेबाज हरलीन देओल (89) ने भी अर्धशतक लगाया, जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने शतक (102) लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में आयरिश टीम ने निरंतर विकेट गंवाए। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज कुल्टर रीली ने 80 रन की पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सकी। भारत से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।
शतक
रोड्रिगेज ने वनडे में पहला शतक लगाया
भारतीय टीम ने 156 के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब रोड्रिगेज क्रीज पर आई।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 90 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
इस बीच उन्होंने देओल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 183 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
आंकड़े
इस सूची में शामिल हुई रोड्रिगेज
अब रोड्रिगेज भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे और टी-20 दोनों में 1,000 से अधिक रन बनाने वाली सिर्फ पांचवीं खिलाड़ी बनी हैं।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 30.22 की औसत के साथ 2,267 रन बनाए हैं।
रोड्रिगेज से पहले मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, मंधाना और दीप्ति शर्मा ही वनडे और टी-20 दोनों प्रारूप में 1,000 से अधिक रन बना चुकी हैं।
भारत
भारतीय टीम ने अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया
महिला क्रिकेट के इतिहास में यह विश्व का 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले भारतीय टीम का पिछला सर्वोच्च स्कोर 358/2 रन था, जो 2017 में आयरलैंड के ही खिलाफ बनाया था।
पिछले साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 358/5 का स्कोर बनाया था।
भारतीय महिला टीम ने सिर्फ तीसरी बार ही 350 से अधिक रन का स्कोर दर्ज किया है।
रिकॉर्ड्स
भारतीय पारी में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
भारतीय पारी से 4 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर किए हैं। यह सिर्फ तीसरा ऐसा मौका है, जब भारत से 4 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।
इससे पहले 2004 और 2024 में वेस्टइंडीज में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा किया था।
यह पहली बार है जब भारतीय पारी में 2 बार 150+ रन की साझेदारी हुई है। बता दें कि मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की।