जेमिमा रोड्रिगेज ने वनडे में पहला शतक लगाया, भारतीय महिला टीम ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शीर्षक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (102) खेली।
यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा।
उनके अलावा हरलीन देओल ने 89 रन की पारी खेली और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 370/5 स्कोर बनाया।
यह भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही रोड्रिगेज की पारी
भारतीय टीम ने 156 के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब रोड्रिगेज क्रीज पर आई।
उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपनी रन गति में इजाफा किया और 90 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
इस बीच उन्होंने देओल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 183 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
आंकड़े
रोड्रिगेज ने पूरे किए अपने 1,000 वनडे रन
रोड्रिगेज ने अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत 2018 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी।
उनके नाम अब 41 वनडे की 40 पारियों में लगभग 30 की औसत के साथ 1,089 रन हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने अपने इकलौते शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए हैं।
यह आयरलैंड के विरुद्ध उनका सिर्फ दूसरा वनडे है, जिसमें उन्होंने शतक लगाने में सफलता हासिल की है।
सूची
इस सूची में शामिल हुई रोड्रिगेज
अब रोड्रिगेज भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे और टी-20 दोनों में 1,000 से अधिक रन बनाने वाली सिर्फ पांचवीं खिलाड़ी बनी हैं।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 30.22 की औसत के साथ 2,267 रन बनाए हैं।
रोड्रिगेज से पहले मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ही वनडे और टी-20 दोनों प्रारूप में 1,000 से अधिक रन बना चुकी हैं।
शतक
आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली छठी भारतीय महिला बनी रोड्रिगेज
रोड्रिगेज आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली छठी भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं।
उनसे पहले मिताली (114* 1999), रेशमा गांधी (1999 में 104*), थिरुश कामिनी (2017 में 113*), पुनम राउत (2017 में 109*) और दीप्ति शर्मा (2017 में 188) ऐसा कर चुकी हैं।
आयरलैंड के विरुद्ध उन्होंने 2 पारियों में 55.50 की औसत और 114.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 111 रन अपने नाम किए हैं।