महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने बनाई मैच पर पकड़, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर जारी एकमात्र टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैच पर पकड़ बना ली है।
मैच के तीसर दिन पहली पारी के आधार पर 187 रन से पिछड़ने के बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट गंवा दिए हैं।
स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो 233/5 हो गया है और उसने 46 रन की बढ़त बना ली। एनाबेल सदरलैंड (12) और एश्ले गार्डनर (7) क्रिज पर मौजद हैं।
भारतीय पारी
406 रन तक चली भारतीय पारी
भारतीय महिलाओं ने तीसरे दिन की शुरुआत 376/7 के स्कोर से की थी।
टीम के स्कोर में अभी 20 रन ही जुड़े थे कि पूजा वस्त्रकार (47) सदरलैंड की गेंद पर किम गार्थ को कैच थमा बैठी। वह अपना पहला अर्धशतक जड़ने से चूक गई।
उसके 8 रन बाद दीप्ति शर्मा (78) भी पवेलियन लौट गई। ऐसे में पूरी टीम 406 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने पहली पारी के आधार पर 187 रन की बढ़त हासिल की।
उपलब्धि
दीप्ति ने लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक
मैच में ऑलराउंडर दीप्ति ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 45.61 की स्ट्राइक रेट से 171 गेंदों पर 78 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए।
यह उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है और उन्होंने यह कारनामा लगातार टेस्ट में किया है। यह उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।
वह पहले 4 टेस्ट मैचों में अर्धशतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की डेनिस एमर्सन नी एल्डरमैन के साथ दूसरी खिलाड़ी बनी हैं।
गेंदबाजी
एश्ले गार्डनर ने चटकाए 4 विकेट
भारत की पहली पारी में कंगारू टीम की ओर से गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 41 ओवर में 2.40 की इकॉनमी से 100 रन खर्च किए।
उन्होंने स्नेहा राणा (9), जेमिमा रोड्रिग्स (73), कप्तान हरमनप्रीत कौर (0) और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (1) को अपना शिकार बनाया।
गार्डनर के अलावा गार्थ और सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए और जेस जोनासेन को 1 सफलता मिली।
शुरुआत
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने की सधी हुई शुरुआत
187 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की। बेथ मूनी (33) और फोएबे लिचफील्ड (18) ने पहले विकेट लिए 49 रन की साझेदारी की।
उसके बाद एलिस पेरी (45) ने तहालिया मैकग्राथ (73) के साथ 84 रन की साझेदारी कर स्कोर को 140 तक पहुंचा दिया।
वहां पेरी आउट हो गई और फिर एलिसा हिली (32) ने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। इस तरह टीम का संघर्ष जारी है।
पारी
मैकग्राथ ने जड़ा चौथा टेस्ट अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी ऑलराउंडर मैकग्राथ ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने 10 चौकों की मदद से 177 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 41.24 की रही।
यह मैकग्राथ टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक रहा है। उन्हें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने बोल्ड आउट किया।
इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 56 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 50 रन बनाए थे।
खेल
ऐसा रहा था 2 दिन का खेल
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने मैकग्राथ के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 219 रन बनाए थे।
भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 और स्नेहा राणा ने 3 विकेट चटकाए थे।
जवाब में भारत ने जेमिमा, दीप्ति (78), रिचा घोष (52) और स्मृति मंधाना (74) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 406 रन बनाकर 187 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली।