भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ताहलिया मैकग्राथ ने बनाया टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 10 चौकों की मदद से 177 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 41.24 की रही। यह मैकग्राथ के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 56 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 50 रन बनाए थे।
4 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने मैकग्राथ के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 219 रन बनाए। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 और स्नेहा राणा ने 3 विकेट लिए। जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (73), दीप्ति शर्मा (78), रिचा घोष (52) और स्मृति मंधाना (74) के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 406 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से एशले गार्डनर ने 4 और किम गार्थ-एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैकग्राथ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैकग्राथ ने नवंबर, 2017 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 5 टेस्ट की 8 पारियों में 346 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 43.25 की रही है। मैकग्राथ ने अब तक खेले 30 वनडे की 19 पारियों में 412 रन बनाए हैं। साथ ही 25 पारियों में 22 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उनके नाम 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 798 रन और 15 विकेट भी दर्ज हैं।