भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दीप्ति शर्मा ने लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 45.61 की स्ट्राइक रेट से 171 गेंदों पर 78 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है और उन्होंने यह कारनामा लगातार टेस्ट में किया है। यह दीप्ति के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है।
दीप्ति के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
दीप्ति महिला क्रिकेट के इतिहास में अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में अर्धशतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की डेनिस एमर्सन नी एल्डरमैन के साथ दूसरी खिलाड़ी बनीं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 67, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 66 और इंग्लैंड के खिलाफ 54 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीप्ति का प्रदर्शन
टेस्ट में दीप्ति के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 4 मैच की 7 पारियों में 63.40 की औसत से 317 रन बनाए हैं। दीप्ति ने अब तक खेले 83 वनडे की 74 पारियों में 1,912 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस प्रारूप में उन्होंने 93 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा 101 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 72 पारियों में उनके नाम 971 रन और 108 विकेट दर्ज हैं।
पहली पारी में 219 रन पर सिमटी कंगारू टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने ताहलिया मैकग्राथ के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 406 स्कोर बनाया। दीप्ति के अलावा स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52) और जेमिमा रोड्रिग्स (73) ने अर्धशतक लगाया। साथ ही पूजा वस्त्राकर अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने 126 गेंदों पर 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।