इंग्लैंड के खिलाफ जून में टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम, हुई कार्यक्रम की घोषणा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी महिला क्रिकेट टीम के आगामी शेड्यूल की घोषणा की है। इसके अंतर्गत इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच होने वाला इकलौता टेस्ट 16 जून से ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दें सात साल लम्बे इंतजार के बाद भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी। इकलौते टेस्ट के अलावा इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी भी करेगी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
हम भारत तथा न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं- हैरिसन
घरेलू कार्यक्रम की घोषणा के बाद ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, "हम समर सीजन को लेकर उत्साहित हैं। यह इंग्लैंड की महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण साल होगा और हम भारत तथा न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं।" बता दें भारत के सम्पूर्ण दौरे के बाद न्यूजीलैंड की महिला टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। किवी टीम सितंबर से वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
27 जून से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा। बता दें दूसरा वनडे द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में जबकि तीसरा वनडे न्यू रोड, वॉरसेस्टर में खेला जाएगा।
09 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से होने वाले मुकाबले से होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।
आखिरी टेस्ट में जीती थी भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में खेला था। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराया था। इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 400/6 के स्कोर पर घोषित की थी। जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम पहली पारी में सिर्फ 234 रन बना सकी थी। वहीं फॉलऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 132 रनों पर ही सिमट गई थी।
WTC फाइनल के लिए भारतीय पुरुष टीम भी जाएगी इंग्लैंड
भारतीय महिला टीम जिस समय टेस्ट मैच खेलेगी उसी बीच भारतीय पुरुष टीम न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी। बता दें WTC का खिताबी मुकाबला साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।