टी-20 विश्व कप में भारत को होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जरूरत- रवि बोपारा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दोनों ने इस साल कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला। अब से कुछ महीनों बाद ही टी-20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा। ऐसे में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि दोनों दिग्गज टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा ने कहा है कि टी-20 विश्व कप में भारत को रोहित और विराट की जरूरत होगी।
रोहित और विराट बड़ा स्कोर करें- बोपारा
TOI से बातचीत में बोपारा ने कहा, "टी-20 विश्व कप में भारत को रोहित और विराट की बहुत जरूरत होगी। उन्हें वहां अच्छी फॉर्म में होना चाहिए। भारतीय टीम चाहेगी कि दोनों ही खिलाड़ी बड़े स्कोर बनाए। ऐसे में अन्य बल्लेबाज तेज पारी खेलकर अहम योगदान दे सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सूर्यकुमार यादव भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। वह भारतीय लाइनअप के सबसे खतरनाक खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। इन तीनों का वहां होना आवश्यक होगा।"
"इंग्लिश टीम में हैं मैच विजेता खिलाड़ी"
बोपारा ने कहा, "इंग्लैंड बहुत मजबूत टी-20 टीम है। वे 50 ओवरों की तुलना में टी-20 में अधिक मजबूत हैं। मुझे विश्वास है कि इंग्लैंड आगे बढ़ेगा और टी-20 विश्व कप खिताब का बचाव करेगा। इंग्लैंड की टी-20 टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं। जोस बटलर, विल जैक्स, आदिल रशीद वहां हैं। टी-20 टीम का हर खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए मैच विजेता है और किसी भी समय मैच का रुख पलट सकता है।"