Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
(तस्वीर- ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Feb 17, 2022
01:07 pm

क्या है खबर?

पहले टी-20 को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 18 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज हर हाल में सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

भारतीय टीम

बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम

पिछले मुकाबले में रवि बिश्नोई ने अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया और प्रभावित किया। उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट झटके। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। जीत कर आई हुई भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: ईशान, रोहित (कप्तान), कोहली, सूर्यकुमार, पंत, वेंकटेश, दीपक, शार्दुल, हर्षल, बिश्नोई और चहल।

वेस्टइंडीज की टीम

ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की टीम

पहले मुकाबले में काइल मेयर्स और निकोलस पूरन के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका था। पूरन ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके थे। गेंदबाजी में रोस्टन चेज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके अलावा अन्य कैरेबियाई गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। संभावित एकादश: मेयर्स, किंग, पूरन, पोलार्ड (कप्तान), पॉवेल, चेज, शेफर्ड, एलन, स्मिथ, अकील और कॉटरेल।

उपलब्धि

रोहित और विराट भी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 51.49 की औसत से 3,244 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 94* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 29 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,299 रन) को पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा (3,237) भी रनों के मामले में कोहली और गुप्टिल से आगे निकल सकते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: ब्रेंडन किंग, रोहित शर्मा (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: फेबियन एलेन। गेंदबाज: रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अलजारी जोसेफ और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह टी-20 मैच 18 फरवरी (शुक्रवार) को कोलकाता में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दोनों टीमें अब तक 18 मौकों पर एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने छह मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।