भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, बिश्नोई को मिला मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत से रवि बिश्नोई अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर रहे हैं। बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। कैरेबियाई टीम टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल। वेस्टइंडीज की टीम: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और शेल्डन कॉटरेल।
IPL में बिश्नोई ने किया है प्रभावित
UAE में खेले गए IPL 2020 में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया था। बिश्नोई ने उस सीजन नौ मैचों में 12 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी 6.38 की रही थी। IPL के पिछले सीजन में बिश्नोई ने 14 मैचों में 7.37 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे। किफायती और विकेट निकालने वाला गेंदबाज होने के साथ ही बिश्नोई एक जबरदस्त फील्डर भी हैं। उन्होंने दो सीजन में कुछ बेहतरीन कैच भी लपके हैं।
भारत का रहा है पलड़ा भारी
दोनों टीमें अब तक 17 मौकों पर एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। भारत ने 10 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने छह मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 2017 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में भारत को हराया था। द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत में इकलौता टी-20 जीता है।
गुप्टिल से आगे निकल सकते हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 52.04 की औसत से 3,227 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 94* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 29 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह सिर्फ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,299 रन) से पीछे हैं। कोहली को गुप्टिल से आगे निकलने के लिए 73 रनों की दरकार है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केवल रोहित और कोहली ही हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 141.41 की स्ट्राइक-रेट से 519 और कोहली ने 154.62 की स्ट्राइक-रेट से 501 रन बनाए हैं।