LOADING...
भारत बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अलजारी जोसेफ
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अलजारी जोसेफ (तस्वीर: एक्स/ICC)

भारत बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अलजारी जोसेफ

Sep 29, 2025
06:24 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को आगामी 2 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज के लिए बुरी खबर है। दरअसल, कैरेबियाई तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ चोट के चलते इस अहम सीरीज से बाहर हुए हैं। बता दें कि हाल ही में शमर जोसेफ भी आगामी सीरीज से बाहर को चुके हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया अपडेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने सोमवार (29 सितंबर) को अपडेट देते हुए कहा, "अल्जारी जोसेफ पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्कैन से पता चला कि पहले से ठीक हो चुकी पीठ के निचले हिस्से की चोट फिर से उबर आई है। वहीं जेडिया ब्लेड्स को 2 टेस्ट मैचों के लिए कवर के रूप में शामिल किया गया है।"

करियर 

वेस्टइंडीज से 40 टेस्ट खेल चुके हैं जोसेफ 

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 33.46 की औसत के साथ 124 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। भारत के खिलाफ वह अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। भारतीय टीम के विरुद्ध टेस्ट में उन्होंने 3 टेस्ट में 76.50 की खराब औसत के साथ सिर्फ 4 ही विकेट लिए हैं।

आंकड़े 

जेडिया ब्लेड्स ने नहीं किया है अभी टेस्ट डेब्यू

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेड्स ने वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है। वह कैरेबियाई टीम से वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं। अपने अब तक के प्रथम श्रेणी करियर में इस युवा तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 35.91 की औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।

जानकारी

ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम 

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, और जेडन सील्स।