
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए जीते हैं ये प्रमुख टूर्नामेंट
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया। दुबई में हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। दिलचस्प रूप से इस फाइनल में भारत ने 19.4 ओवर में 147 रन का लक्ष्य हासिल किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए भारत ने बिना कोई मैच हारे ये टूर्नामेंट जीता। इस बीच उन टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बारे में जानते हैं, जिनमें भारत ने अजेय रहते हुए खिताब जीते हैं।
#1
एशिया कप 2016
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2016 में खेले टी-20 एशिया कप में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान, श्रीलंका और UAE को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। फाइनल में शिखर धवन ने 60 रन की पारी खेलते हुए जीत में योगदान दिया था। कप्तान धोनी ने संस्करण में 4 पारियों में 42 रन बनाए थे।
#2
एशियाई खेल 2023
एशियाई खेल 2023 में भारतीय टीम ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अपने पहले क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल क्रिकेट टीम को 23 रन से हराया था। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और आखिर में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मिला था।
#3
टी-20 विश्व कप 2024
ग्रुप स्टेज में ग्रुप-A में मौजूद रही भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से और दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 रन से शिकस्त दी थी। अमेरिका क्रिकेट टीम के विरुद्ध तीसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने अपने सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।
जानकारी
फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी थी शिकस्त
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। आखिर में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त दी थी।
#4
एशिया कप 2025
सूर्यकुमार की कप्तानी में ग्रुप-A में मौजूद भारत ने अपने पहले मैच में UAE क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार की अगुआई वाली टीम ने अपने ग्रुप के आखिरी मैच में ओमान को शिकस्त दी थी। वहीं, सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से, बांग्लादेश को 41 रन से, और श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया था।