भारत बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
बीते बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज
नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड चोट के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेले थे। उनके जगह पर खेलने वाले ओडियन स्मिथ ने प्रभावित किया है। पोलार्ड आखिरी मैच में भी आराम कर सकते हैं और स्मिथ को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सीरीज गंवा चुकी कैरेबियाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: किंग, होप (विकेटकीपर), ब्रावो, ब्रूक्स, पूरन (कप्तान), होल्डर, स्मिथ, एलन, जोसेफ, हुसैन और रोच।
इन बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में शिखर धवन वापसी करेंगे। धवन और रोहित की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके अलावा रवि बिश्नोई भी अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर सकते हैं। सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम कम से कम दो बदलाव कर सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, राहुल, कोहली, ऋषभ (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, शार्दुल, सिराज, बिश्नोई, चहल और कृष्णा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 229 वनडे में 48.78 की औसत से 9,270 रन बनाए हैं। वह आखिरी मुकाबले में रनों के मामले में श्रीलंका के अरविन्द डिसिल्वा (9,284) को पीछे छोड़ सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने 61 वनडे मैचों में 27.44 की औसत से 104 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में उमेश यादव (106) और कुलदीप यादव (107) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और शाई होप। बल्लेबाज: ब्रेंडन किंग, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, अलजारी जोसेफ और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह वनडे 11 फरवरी (शुक्रवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है। भारत का यह सिलसिला जनवरी 2007 में शुरू हुआ, जब उन्होंने घर पर वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया था। वेस्टइंडीज ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।