
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे वनडे को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज की अपने नाम
क्या है खबर?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (64) की मदद से 237/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 193 पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक चार (4/12) विकेट लिए।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
पहले खेलते हुए भारत ने 43 के स्कोर तक रोहित (5), ऋषभ (18) और विराट (18) के विकेट खो दिए। हालांकि, मध्यक्रम में सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाया और केएल राहुल ने 49 रनों की पारी खेलकर अच्छा साथ निभाया। निचले क्रम में दीपक हूडा ने 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट खोए। हालांकि, शमरह ब्रूक्स (44) और अकील हुसैन (34) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अर्धशतक
सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
सूर्यकुमार ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक 70 गेंदों में पूरा किया और बीच के ओवरों में भारतीय पारी को मजबूती दी।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार 39वें ओवर में 177 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 गेंदों में 90 रनों की बड़ी साझेदारी की।
राहुल ने 49 रनों का योगदान दिया।
जानकारी
सूर्यकुमार ने हासिल की ये उपलब्धि
सूर्यकुमार यादव वनडे करियर के पहले छह मैचों में प्रत्येक में 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके शुरुआती छह पारियों में स्कोर क्रमशः 31*, 53, 40, 39, 34* और 64 हैं।
बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज से ब्रूक्स और अकील ने दिखाया संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।
ब्रूक्स ने अकील हुसैन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक्स 117 के स्कोर पर आउट हुए।
वहीं निचले क्रम में अकील ने 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। उन्होंने फैबियन एलन के साथ मिलकर 42 रन जोड़े थे।
उपलब्धि
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 11वीं वनडे सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है। भारतीय टीम का यह सिलसिला जनवरी 2007 में शुरू हुआ, जब उन्होंने घर पर वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया था।
कैरेबियाई टीम ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।
इस बीच भारत ने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम की है।
वेस्टइंडीज के अलावा भारत ने सिर्फ श्रीलंका को 11 बार वनडे सीरीज में हराया है।
गेंदबाजी
प्रसिद्ध कृष्णा ने की उम्दा गेंदबाजी
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी की और अपने नौ ओवरों में 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने तीन ओवर मेडेन भी किए।
अपना दूसरा वनडे खेल रहे दीपक हूडा ने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया।
पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने आज 45 रन देकर एक विकेट लिया।
शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।