Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
6 फरवरी को खेला जाएगा पहला वनडे

भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Feb 05, 2022
12:54 pm

क्या है खबर?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। अब नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है आमने-सामने मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज में कुल 133 मैचों में आपस में भिड़ चुकी है, जिनमें से भारत ने 64 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम ने 63 वनडे जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई और चार के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी।

भारतीय टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

वनडे सीरीज से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं केएल राहुल भी पहले वनडे से बाहर हुए हैं। ऐसे में मयंक अग्रवाल की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इनके अलावा अलावा दीपक हूडा अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), मयंक, कोहली, पंत, सूर्यकुमार, सुंदर, हूडा, चाहर, सिराज, चहल और कृष्णा।

वेस्टइंडीज

ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज को अपनी पिछली वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली है। हालांकि, टीम ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में कैरेबियाई टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा। तेज गेंदबाज केमार रोच की लम्बे समय के बाद वापसी हुई है, वह गेंदबाजी विभाग की अगुवाई कर सकते हैं। संभावित एकादश: होप (विकेटकीपर), किंग, ब्रावो, पूरन, ब्रूक्स, पोलार्ड (कप्तान), होल्डर, होसेन, जोसेफ, रोच और शेफर्ड।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और शाई होप। बल्लेबाज: डेरेन ब्रावो, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: जेसन होडर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: दीपक चाहर, केमार रोच और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला वनडे 06 फरवरी (रविवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वेस्टइंडीज ने नवंबर 2002 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। उन्होंने भारत को 4-3 से हराया था। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में पिछली छह वनडे सीरीज जीती हैं। भारत ने आखिरी बार 2019 में घरेलू सीरीज जीती थी।