भारत बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज से पहले कई भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 06 फरवरी से अहमदाबाद में वनडे सीरीज खेलनी है, इससे ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत के श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन और नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप सहित तीन सहयोगी स्टाफ के लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मयंक अग्रवाल टीम में जोड़े गए
बता दें धवन, अय्यर और गायकवाड़ वनडे टीम का हिस्सा थे, जबकि सैनी रिजर्व गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल में शामिल थे। भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को जोड़ लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है। BCCI के मुताबिक सहयोगी स्टाफ में दिलीप के अलावा बी लोकेश (सुरक्षा संपर्क अधिकारी) और राजीव कुमार (मसाज थेरेपिस्ट) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पहले वनडे में भारत के पास होंगे सीमित विकल्प
केएल राहुल अभी तक भारतीय टीम से नहीं जुड़ें हैं और व्यक्तिगत कारणों से पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब है कि भारत के पास पहले वनडे के लिए बल्लेबाजी में मयंक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के रूप में सीमित विकल्प होंगे। मयंक के गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचने की संभावना है और वह तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद पहले वनडे के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
गुजरात और अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति
बीते बुधवार को गुजरात में कोरोना के 6,277 नए मामले सामने आए थे और 34 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात में सबसे अधिक मामले 2,623 अहमदाबाद में ही आए थे।
वेस्टइंडीज टीम में कोई कोरोना का मामला नहीं
इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि दौरा करने वाले दल में कोई कोरोना का मामला नहीं है। शीर्ष क्रम के अधिकारी ने cricbuzz को बताया, "बारबाडोस छोड़ने से पहले हम सभी नेगेटिव थे और अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हुए टेस्ट में भी सभी नेगेटिव थे। हम प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम से अलग आइसोलेशन में हैं।"
खाली मैदान में खेली जाएगी वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 06 फरवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी। अगले दो वनडे 09 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। ये पूरी सीरीज अहमदाबाद में खेली जानी है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने साफ कर दिया है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दर्शकों को मैदान में आने की छूट नहीं दी जाएगी। कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।