भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में मैदान में आ सकेंगे दर्शक, मिली अनुमति
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली स्टेडियम में खेला जाना है, जो विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। इस बड़े मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, 04 मार्च से शुरू होने वाला यह मैच अब दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है। इस खबर पर नजर डालते हैं।
क्रिकेट प्रशंसक मैदान में देख सकेंगे कोहली का 100वां टेस्ट- जय शाह
जय शाह ने अपने बयान में कहा, "भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम (PCA) में खेला जाने वाला पहला टेस्ट बंद दरवाजों के पीछे नहीं होगा। दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देने का निर्णय राज्य क्रिकेट संघों द्वारा लिया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने PCA पदाधिकारियों के साथ बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट को देखने में सक्षम होंगे।"
50 फीसदी दर्शकों को मिली स्टेडियम में आने की अनुमति
बता दें इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए मैदान क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गई है। हाल ही में PCA के CEO दीपक शर्मा ने बयान दिया था कि मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट में किसी भी प्रशंसक को अनुमति नहीं दी जाएगी। इस खबर के बाद खेल प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी थी। हालांकि, जय शाह के बयान के बाद ये मायूसी अब खुशी में तब्दील हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मोहाली में सीरीज के पहले टेस्ट में उतरते ही कोहली 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इसके साथ ही वह पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (99) से आगे निकल जाएंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है भारत और श्रीलंका की टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार। श्रीलंकाई टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (फिटनेस), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा और लसिथ एम्बुलडेनिया।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच 44 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले आठ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।