भारत बनाम श्रीलंका: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं विराट कोहली, जानिए उनके रिकार्ड्स
टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद अब भारत और श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 04 मार्च से मोहाली में बिना दर्शकों के खेला जाएगा, जो विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। इस बीच उनके टेस्ट क्रिकेट के दिलचस्प रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने करियर में 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की उम्दा औसत से 7,962 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
छठे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
33 वर्षीय कोहली टेस्ट में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेंद्र सहवाग (8,503) ने बनाए हैं। विश्व के सक्रिय खिलाड़ियों में कोहली इस समय जो रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट ने 114 टेस्ट में 9,600 रन बना लिए हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक वाले भारतीय हैं कोहली
साल 2019 में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां दोहरा शतक था। भारतीयों में उनके नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (6) दूसरे सर्वाधिक दोहरे शतक वाले बल्लेबाज हैं। कोहली इस सूची में केवल डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगकारा (11) और ब्रायन लारा (9) से पीछे हैं।
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 65 मैचों में से 38वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ क्लाइव लॉयड (36) को पीछे छोड़ा था। कोहली टेस्ट जीत के मामले में केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे है। 2019 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत से धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली विदेशों में सर्वाधिक टेस्ट जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशों में 37 में से 16 टेस्ट जीते हैं (हारे: 15, ड्रा: 6)। कोहली ने भारत को जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड, मेलबर्न, सेंचुरियन और लॉर्ड्स में जीत दिलाई है।
सर्वाधिक टेस्ट रन वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली
कप्तान बनने के बाद से कोहली की बल्लेबाजी और बेहतर हुई है। साल 2013 के बाद से उन्होंने 208 मैचों में 60.68 की बेहतरीन औसत से 12,684 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। कोहली के नाम इस समय पोंटिंग (15,440) और ग्रीम स्मिथ (14,878) के बाद बतौर कप्तान तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं। बतौर कप्तान कोहली संयुक्त रूप से पोंटिंग के साथ सबसे ज्यादा शतक (41) (टेस्ट और वनडे में) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।