दूसरा वनडे: श्रीलंका ने भारत को दिया 216 रनों का लक्ष्य, कुलदीप ने झटके तीन विकेट
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने वाले नुवानिडु फर्नांडो (50) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका को 29 रन पर पहला झटका लग गया था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे नुवानिडु फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 66 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई।
नुवानिडु (50) बनाकर रन आउट हुए। मेंडिस ने 34 रन बनाए और उन्हें कुलदीप यादव ने LBW किया।
धनंजय डी सिल्वा जीरो रन और पिछले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान दासुन शनाका दो रन बनाकर आउट हुए। कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
डेब्यू
नुवानिदु फर्नांडो ने डेब्यू वनडे में लगाया अर्धशतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो ने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसमें छह चौके शामिल थे।
वह डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंका के छठे बल्लेबाज बने हैं।
हालांकि, वह 50 रन बनाने के बाद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। उन्हें शुभमन गिल की थ्रो पर केएल राहुल ने रन आउट कर दिया।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी
पहले मैच में बाहर रहे कुलदीप यादव को दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला। उन्होंने मौके का फायदा उठाया और तीन विकेट झटक लिए।
उन्होंने कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका और शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को पवेलियम की राह दिखाई। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
अक्षर पटेल ने भी मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 16 रन देकर एक विकेट लिया।
उमरान मलिक
तेज गेंदबाजों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी भी अच्छी रही। मोहम्मद सिराज ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।
उन्होंने पहले अविष्का फर्नांडो को 20 रन बनाने के बाद आउट किया फिर दुनिथ वेलालेज को 32 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
वहीं शुरुआत में काफी महंगे साबित होने वाले उमरान मलिक ने दूसरे स्पेल में शानदार वापसी की और दो विकेट झटके। उन्होंने वनिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने को पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबााज लय में नजर आ रहे थे।