Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली के वनडे में 13,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली के वनडे में 13,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

Nov 02, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (88) के नाम एक उपलब्धि जुड़ी। मैच में 63 रन बनाते ही वनडे में उनके 13,500 रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले कुल चौथे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 276 पारियों का सहारा लिया।

आंकड़े

सचिन ने बनाए सर्वाधिक रन

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैच में 86.23 की स्ट्राइक रेट से 18,426 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (14,234), तीसरे पर रिकी पोंटिंग (13,704), चौथे पर विराट कोहली (13,525) और 5वें पर सनथ जयसूर्या (13,430) हैं। फेहरिस्त में छठे पर महेला जयवर्धने (12,650), 7वें पर इमाम उल हक (11,739), 8वें पर जैक कैलिस (11,579), 9वें पर सौरव गांगुली (11,363) और 10वें पर राहुल द्रविड़ (10,889) हैं।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े

कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 288 वनडे खेले हैं। इस दौरान 276 पारियों में उन्होंने 13,525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.3 की और स्ट्राइक रेट 93.64 की रही है। कोहली ने वनडे में 70 अर्धशतक और 48 शतक लगाए हैं। उन्होंने 111 टेस्ट की 187 पारियों में 8,676 रन बनाए हैं। 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 4,008 रन हैं।